बचत और निवेश में है बड़ा अंतर, जानिए 10 खास बातें | savings and investment

2019-09-20 1

आमतौर पर लोग बचत और निवेश को एक ही समझते हैं, लेकिन इन दोनों में बड़ा अंतर होता है। आजकल के दौर में बचत करना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है वहीं अगर हम अपनी पूंजी को बढ़ाना चाहते हैं तो हमें निवेश करना होगा। नियमित रूप से सेव करना और लंबे समय के लिए निवेश करना बेहद आवश्यक है। आइए इन 10 बातों से जानते हैं निवेश और बचत में अंतर...
मासिक आय और खर्च में अंतर ही बचत है। निवेश से आशय बचाए गए पैसों को सही जगह लगाकर उसे बढ़ाना है। FD, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड आदि निवेश के लोकप्रिय माध्यम है।